जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
सीजीपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस 2020 द्वारा परीक्षा लिया गया था। जिसमें आशुतोष सिदार व दिनेश सिदार ने भी परीक्षा में भाग लिया था। दोनों सिविल ब्रांच इंजीनियरिंग के विद्यार्थी है आशुतोष सिदार, पिता स्वर्गीय सुमन साय निवासी रुडुकेला विकासखंड लैलूंगा जिला रायगढ़ के निवासी हैं तथा दिनेश सिदार पिता शंकर साय निवासी केरजू तहसील विकासखंड कांसाबेल के निवासी हैं जो पूर्व में जनपद पंचायत लैलूंगा में प्रधानमंत्री आवास शाखा में समन्वयक के पद पर कार्यरत रहे तथा और वर्तमान में घरघोड़ा में पोस्ट ऑफि स कार्यालय में बीपीएम के पद पर कार्यरत हैं। कार्य करते हुए इंजीनियरिंग नौकरी की तैयारी उन्होंने किया दोनों ने ही सीजी पीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2020 में परीक्षा में उत्तीर्ण करके मुकाम हासिल किया। आशुतोष और दिनेश एक ही कॉलेज जगदलपुर में पढ़ाई हुई जो व्यापम द्वारा निकाली गई वेकैंसी के लिए कड़ी मेहनत करके आज इंजीनियरिंग पद पर दोनों का चयन हुआ। जो समाज के लिए बहुत ही गौरव और खुशी की विषय है। समाज के लोगों को जानकारी होते ही वाट्सएप सामाजिक गु्रप में बधाई एवम शुभकामनाएं की बौछावर हो गयी।