जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। एसडीओपी सुशील कुमार नायक के पदोन्नति के बाद एएसपी बलरामपुर के पद पर स्थानांतरण हो गया है। धरमजयगढ़ पुलिस अनुविभाग का कमान दीपक मिश्रा को सौंपा गया है।जिन्होंने 19 अगस्त को धरमजयगढ़ में पदभार सम्भाल लिया है। जहां दैनिक अखबार जोहार छत्तीसगढ़ की टीम में सम्पादक नारायण बाईन संवाददाता भरतलाल साहू, गुरुचरणसिंह राजपूत, कुमारी उमा यादव, टीटू ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। वहीँ नगर पंचायत उपाध्यक्ष टारजन भारती ने भी पुष्प गुच्छ से मिश्रा का स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र सी जुड़ी अनेक विषयों पर चर्चा परिचर्चा की गई।