जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़
शिक्षा ग्रहण करने के लिए लगन और मेहनत की जरूरत है। शिक्षा किसी क्षेत्र व वर्ग विशेष की मोहताज नहीं होता है। इस बात को वनांचल क्षेत्र के युवक ने सही साबित कर दिखाया है। ग्राम पुरुंगा धरमजयगढ़ निवासी कृषक बंशीलाल साहू के सुपुत्र ईश्वर प्रसाद साहू अच्छी शिक्षा प्राप्त करने अपने निर्धारित लक्ष्य पर अडिग रहा। दृढ़ निश्चय व कड़ी परिश्रम के फ लस्वरुप छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा सहायक प्राध्यापक चयन परीक्षा अनारक्षित सीट वनस्पति शास्त्र से उत्तीर्ण होकर सफ लता प्राप्त किया है। ईश्वर की प्रारंभिक शिक्षा धरमजयगढ़ के वनांचल ग्राम पुरुंगा में हुई। हाईस्कूल शिक्षा हाटी एवं बीएससी की शिक्षा शासकीय महाविद्यालय खरसिया से अच्छे अंकों में उत्तीर्ण किया। अपनी ऊंची लक्ष्य रखकर स्नातकोत्तर की शिक्षा शासकीय ई. राघवेंद्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर से वनस्पति शास्त्र में मेरिट अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। शिक्षा के पश्चात बाल्को कंपनी कोरबा में नियुक्त हुआ। शासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा, बिलाईगढ़, पीजी कॉलेज कोरबा में अतिथि व्याख्याता के रूप में अपनी सेवाएं दिया। बीएड एवं सेट परीक्षा उत्तीर्ण कर व्यापम द्वारा आयोजित व्याख्याता पद पर चयनित होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखनाकोट, धरमजयगढ़ में पदस्थापित हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र, पद पर अनारक्षित सीट में चयनित होकर परिवार व समाज को गौरवान्वित किया है। ईश्वर के इस उपलब्धि पर परिजन, मित्रगण, सामाजिक बंधु ने बधाई दिया है। वहीं साहू ने भी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, गुरुजन व मित्रों को दिया है।