धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर पिछले वर्ष कोरोनाकाल होने की वजह से किसी तरह का आयोजन नही किया गया था। वहीं इस वर्ष धरमजयगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में रथ यात्रा की धूम देखी जा रही है। बताना होगा की ग्रामीण क्षेत्रों में रथ यात्रा के पर्व को विशेष उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। पोटिया ग्राम पंचायत में आयोजित भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकाली गई और साथ ही भक्तों द्वारा नाच गाना करके भगवान के आराधना की गई। इसके अलावा 12 जुलाई को सम्पन्न इस रथ महोत्सव में विभिन्न प्रकार की दुकाने सजी और आसपास के लोग भी भगवान का आशीर्वाद लेने पहुचे बताते चले कि रथ यात्रा आषाढ़ शुक्ल की द्वितीया को जगन्नाथपुरी में प्रारम्भ होती है।. और यह रथयात्रा अलग अलग जगह अलग अलग तिथि को मनाया जाता है 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व की मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ आषाढ़ शुक्ल की द्वितीया से दशमी तक लोगों के बीच रहते हैं। रथ यात्रा का उत्सव सैंकड़ों वर्षों से लगातार मनाया जाने वाला पर्व है। हर वर्ष रथ यात्रा में शामिल होने के लिए आसपास से हजारो श्रद्धालु पहुंचते हैं।. रथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या साल दर साल बढ़ती जा रही है।