जोहार छत्तीसगढ़-कापू।
कापू पुलिस ने बीते दिनों क्षेत्र के शराब कोचियायों पर कार्यवाही की जिसमे 4 कोचियायों से 15 लीटर देशी महुआ शराब जप्त किया शराब कोचियों पर हुई कार्यवाही में मिली जानकारी के मुताबिक कापू पुलिस को 10 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम अलोला का दुजेराम नारंगे अपने घर के पीछे बाड़ी में अवैध रूप से हाथ भ_ी का बना कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु छिपा कर रखा है। और सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी तो उसके कब्जे से घर के पीछे बाड़ी में एक 05 लीटर क्षमता वाली पीले रंग के प्लास्टिक जरिकेन में भरा करीब 03 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमत लगभग 300 रूपये को जप्त किया गया। वहीं आरोपी को उक्त शराब को रखने के संबंध कापू पुलिस ने में धारा 34,1, क, एलसीजी की कार्यवाही की। इसी तरह गोढ़ीखुर्द निवासी घासीराम पिता राजाराम राठिया उम्र 46 वर्ष के घर के आंगन से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब तालगांव निवासी नरेंद्र पिता लोहार साय सिदार उम्र 30 वर्ष के बाड़ी से 3 लीटर महुआ शराब तथा मनसा राम पिता स्व रतिराम उम्र 55 वर्ष निवासी गोढ़ीखुर्द थाना कापू के घर से 5 लीटर महुआ शराब बरामद की गई जहां कापू पुलिस ने सभी आरोपियों पर धारा 34,1 क, एलसीजी की कार्यवाही किया।