Home समाचार शैलपुत्री स्वरूप की पुजा के साथ आज से प्रारंभ हुई गुप्त नवरात्रि

शैलपुत्री स्वरूप की पुजा के साथ आज से प्रारंभ हुई गुप्त नवरात्रि

35
0


जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
नवरात्रि का पावन पर्व आज से शुरू होने वाला है जिसके लिए रतनपुर के मां महामाया मंदिर मे श्रद्धालुओ व भक्तो के व्दारा मनोकामना दीप प्रज्जवलित कर नौ दिनो तक मां की आराधना किया जावेगा साथ ही गुप्त नवरात्री की तैयारीयां जोरो पर है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मां महामाया रतनपुर के पुजारी सतीश शर्मा ने बताया की आज से घट स्थापना के साथ मां शैलपुत्री स्वरूप की पूजा के साथ देवी मंदिरों में विशेष अनुष्ठान होंगे मां महामाया देवी मंदिर रतनपुर में मां की साधना की जाएगी। सिध्द योग के साथ शुरू हो रहा नवरात्र मे भक्तो की मनोकामना पूरी होने के लिए जोत प्रज्जवलित किए जाएंगे इस दौरान देवी के नौ रूपो की विशेष आराधना की जाएगी सभी जगह उत्साह पूर्वक मां का पर्व कोविड गाइड लाइन के अनुरूप मनाया जावेगा मंदिर के गुप्त नवरात्र विधि विधान से पूजन की जा रही है जिसका कन्या भोज के साथ 18 तारीख राज भोज भी कराया जाएगा वहीं की कलश स्थापना के साथ ही आषाढ़ शुक्ला एक 11जुलाई सुबह 5 बजे से घटस्थापना ज्योति कलश प्रज्वलना, देवी षोडशोपचार पूजन, दुर्गा सप्तशती आदि पाठ होगा आषढ़ शुक्ला आठ 17 की जुलाई शाम 5 बजे से यज्ञवेदी पूजन महाषटमी पूजन,हवन पूर्णाहुति रात्रि 12 बजे वा यज्ञशांति पुष्पांजलि आशीर्वाद और आषढ़ शुक्ल नौ रविवार 18 जुलाई को महानवमी पूजन सुबह 11 बजे राजसी नैवेध कन्या भोज, ब्रह्मभोज, गुप्त नवरात्रि विसर्जन इस दौरान कोविड 19 दिशा निर्देश का पालन किया जाएगा। महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर ने बताया कि शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए गुप्त नवरात्र विधि विधान से पूजन की जा रही है जिसका कन्या भोज के साथ 18 तारीख राज भोज समापन किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय भोज भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here