जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ की न्यायधीश निधि शर्मा ने बताया कि 10 जुलाई को आयोजित नेशनल लोक अदालत में वीसी अथवा व्यक्तिगत उपस्थिति के जरिए पक्षकारों के मध्य विवाद का निपटारा कर कुल आपराधिक मामले 126, वैवाहिक प्रकरण 02 चेक राशि वसूली 01, प्रकरणों में सफ लता पूर्वक कुल 130 प्रकरण का राजीनामा कराया गया। साथ में बैंक और बिजली के मामले में लगभग 17, 00329.00 रुपये राशि की वसूली हुई। जिसमें पति पत्नी,भाई भाई, पड़ोसी के बीच आपसी सुलह और समझाईस से प्रकरण का निराकरण सम्पन्न हुआ। साथ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया इस सफ ल लोक अदालत का आयोजन थाना प्रभारी धरमजयगढ़, छाल, कापू,चौकी रैरुमाखुर्द व पैरालीगल वालेंटियर तथा न्याययिक कर्मचारियों सहित सदस्यगण विवेकानंद शुक्ला तथा, के सिंह अधिवक्ता संघ धरमजयगढ़ के अधिवक्ताओं के महत्वपूर्ण सहयोग से संभव हो सका है।