Home समाचार पढ़ई तुंहर द्वार के अंतर्गत ओछिनापारा में मोहल्ला शाला प्रारंभ

पढ़ई तुंहर द्वार के अंतर्गत ओछिनापारा में मोहल्ला शाला प्रारंभ

38
0


जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ में शालाएं बंद हैं। जिससे उनकी पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही हैं। शासन के निर्देशानुसार पिछले वर्ष की भांति बच्चों की शिक्षा को आगे बढ़ाने हेतु मोहल्ला क्लास प्रारंभ किया गया है। इसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक दिनेश पांडे द्वारा भी मोहल्ला कक्षा शुरू किया गया है इस मोहल्ला शाला में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थी आ रहे हैं। उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत् मॉस्क व सैनिटाइजर का भी उपयोग कराया जाता है। और अभी सेतु पाठ्यक्रम के तहत् बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 31 जुलाई तक बच्चों को उनके पिछले ज्ञान का अभ्यास कराया जायेगा ताकि वे वर्तमान कक्षा के पाठ्यक्रम को अच्छे से समझ सके यहां प्रतिदिन 20-21 विद्यार्थियों की उपस्थिति रहती है जिसमें पालकों का सहयोग भी मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here