Home मध्य प्रदेश थाना एम.पी.नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

थाना एम.पी.नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

116
0

 भोपाल । दिनांक 29/05/2021 को फरियादी नरेश पाल सिंह निवासी एफ. 124/45 शिवाजी नगर भोपाल के द्वारा  थाने पर रिपोर्ट लिखवाई गई कि पत्नी की अलवारी में रखे सोने/चांदी के जेबरात व लाईसेंसी पिस्टल चोरी चली गई है। जिसपर अपराध क्र. 296/2021 धारा 380 भादवि. का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया एवं फरियादी के द्वारा घर मे हुई चोरी की घटना के संबंध मे घर मे काम करने वाले नौकरो पर शंका की जा रही थी ।

उक्त घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुए एवं मालमुल्जिम की पता साजी हेतु निर्देश दिये गये प्राप्त निर्देशानुसार विवेचना की जा रही थी चोरी की घटना के कुछ सप्ताह के अंदर फरियादी के लड़के द्वारा उसकी पत्नी को घर से बिना बताये कही चले जाने के सबंध मे गुमसुदगी दर्ज कराई गई, गुमसुदगी दर्ज के उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुनः निर्देशित किया गया कि हो सकता है कि उसकी बहू द्वारा ही घर मे चोरी की गई हो उसकी तत्परता से तलाश कर पूछताछ की जायें एवं थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के निर्देशन में टीम गठित की गई गुमशुदा तलाश पर दस्तयाब की गई,दस्तयाबी उपरांत पूछताछ पर उसने अपने दौस्त अनिल पाठक पिता देवंद्र पाठक उम्र 26 साल नि. त्यागी नगर त्यागी मंदिर के पास मुरार ग्वालियर हाल निवासी फॉर्चुन प्राईट महाकाली अपार्टमेंट तेलंगा शाहपुरा भोपाल के साथ मिलकर चोरी करना तथा उसी के साथ बाम्बे घूमने के लिये जाना बताया। आरोपीयो द्वारा चोरी किये गये जेबरातों व पिस्टल के साथ घटना मे प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किये गये है।

बहु के अपने प्रेमी से दो साल से संबंध थे दोनों चोरी की बारदात को अंजाम देकर कई दिनो से फरार चल रहे थे । जिनकी तलाश घर वाले व पुलिस कर रही थी, गुमशुदा बहु की एक 04 साल की बच्ची हैं जो मां के लिये बिलखती रही । मां ऐसी  निर्दयी बनी कि उसे अपनी 4 साल की बच्ची की याद तक नही आयी , बहू अपने  दोस्त अनिल पाठक के साथ मुंबई एवं अन्य जगहों पर घूमती रही । गुमशुदा बच्ची अपनी मॉ को बार बार याद कर रही थी । पुलिस भी बच्ची  के लिये परेशान हो रही थी ।

परिवार वालों भी चोरी की घटना के लिये अपनी बहु पर शक नही कर रहे थे ।बहू अपने प्रेमी अनिल के साथ मुम्बई ईस्ट के रईस ईलाके नाला सुपारा क्षेत्र में ऐसो आराम का सामान लेकर रह रहे थे तथा दोनो वही रहकर अपना जीवन यापन करना चाह रहे थे । चोरी की घटना में पिस्टल चोरी होने से गंभीर घटना के घटित होने की पुलिस शंका कर रही थी।

बरामद मसरूका- 32 बोर की पिस्टल, दो मैगजीन, दो सैमसंग के मोबाइल, एक जोड़ सोने की पायल, एक जोड़ कान के झुमके, एक जोड़ बेबी ईयरिंग, बेबी चेन, दो लाकेट एँव नगदी 5500 रूपये कुल बरामद मशरूका कीमती करीबन 6,00,000 रूपये।

नाम पता आरोपीः 1.          अनिल पाठक उर्फ अर्जुन उर्फ बाजीगर पिता देवेन्द पाठक उम्र 26 वर्ष निवासी त्यागीनगर त्यागीबाबा मंदिर के पास मुरार जिला ग्वालियर हाल फार्च्युन प्राइड महाकाली अपार्टमेंट तिलंगा थाना शाहपुरा।

2.            पूर्वा सिंह पति रणवीर सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी एफ 124/45 शिवाजी नगर थाना एमपीनगर भोपाल।

सराहनीय भूमिकाः- थाना एमपीनगर प्रभारी सुधीर अरजरिया, उनि. पंकज विश्वकर्मा,उनि केशांत शर्मा, उनि श्वेता शर्मा, उनि आनंद सिंह, सउनि सत्येन्द्र द्विवेदी, सउनि. गंगा सिंह, सउनि दिनेश सिंह, आर. जीतेन्द्र, मआर. रूचि की मुख्य भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here