Home मध्य प्रदेश ट्रेन के यात्रियों को लकड़ी मार कर मोबाईल लूटने वाला गिरोह जीआरपी...

ट्रेन के यात्रियों को लकड़ी मार कर मोबाईल लूटने वाला गिरोह जीआरपी की गिरफ्त में

44
0

भोपाल । फरियादी अंकित पंडोले पिता लखन लाल पंडोले निवासी बैतूल का दिनांक 20/04/2021 को ट्रेन 02888 समता एक्सप्रेस के कोच बी/2 के बर्थ न. 21,22 पर भोपाल से बैतूल की यात्रा करा रहा था फरियादी ट्रेन के गेट पर मोबाइल चला रहा था  ट्रेन के बुदनी स्टेशन निकलने के बाद दो अज्ञात बदमाशों ने फरियादी के हाथ से मोबाइल छीना जिससे फरियादी ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे उसके सिर पर तथा बदन पर चोटें आई बदमाशों ने फरियादी का मोबाइल छीना और भाग कर चले गए, बुदनी थाना द्वारा फरियादी का प्राथमिक उपचार बुदनी अस्पताल कराकर फरियादी की रिपोर्ट करने पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर शुन्य की डायरी थाना जीआरपी हबीबगंज भेजी जिस पर थाना हबीबगंज में असल अपराध 27/21 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना के दौरान सायबर सेल (रेल) की मदद से आरोपी विवेक यादव पिता ब्रजमोहन यादव उम्र 25 वर्ष निवासी बुदनी द्वारा मोबाइल का उपयोग करना पाया गया जिसे दस्तयाब कर पूछताछ करने पर आरोपी नारायण केवट पिता राकेश केवट निवासी बुदनी से 1000 रु/- में खरीदना बताया आरोपी नारायण केवट से पूछताछ  की गई जिसने उक्त मोबाइल MI कम्पनी का आरोपी सचिन कटारे पिता रामदास कटारे उम्र 19 वर्ष निवासी बुदनी एवं आरोपी अभिजीत राजपूत पिता रामसिंह राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी बुदनी से खरीदना बताया उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 411 भादवि की कार्यवाही करते हुए MI कम्पनी का मोबाइल कीमती 16,999 रु/-  जप्त किया गया  बाद दोनों आरोपियों सचिन एवं अभिजीत को बुदनी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई उक्त दोनों आरोपीगणों ने अपराध घटित करना स्वीकार किया स्वीकार करने पर आरोपियों से सघन पूछताछ करने पर आरोपियों ने अन्य तीन घटनाएँ बुदनी में लकड़ी मारकर मोबाइल गिराकर लूटना स्वीकार किया जिसमे एक मोबाइल सैमसंग कम्पनी एवं दो मोबाइल विवो कम्पनी के कुल कीमती 92,000 रु/- का मशरुका धारा 41(1-4) जा0फौ0/ 379 भादवि में जप्त किया गया कुल 1,08,999रु/- का मशरुका आरोपियों से जप्त किया गया है |

गिरफ्तार आरोपी का नाम/पता : – (1) आरोपी सचिन कटारे पिता रामदास कटारे उम्र 19 निवासी संजय पंजाबी का मकान, अदालत कालोनी बुदनी जिला सीहोर  (म.प्र.) 

(2) आरोपी अभिजीत राजपूत पिता रामसिंह राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी इंद्रानगर बुदनी जिला सीहोर  (म.प्र.)

(3) आरोपी विवेक यादव पिता ब्रजमोहन यादव उम्र 25 वर्ष निवासी शान्ति निकेतन स्कूल के घाट वार्ड न. 10 बुदनी जिला सीहोर (म.प्र.)

(4) नारायण केवट पिता राकेश केवट उम्र 19 वर्ष निवासी  अदालत कालोनी बुदनी  जिला  सीहोर  (म.प्र.) 

बरामद माल :- चार मोबाइल सैमसंग कम्पनी,MI कम्पनी,VIVO कम्पनी कुल कीमती 1,08,999रु/- रुपये

सराहनीय कार्य :- उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी एस एस शुक्ला ,उनि महेंद्र सिंह सोमवंशी, सउनि विजय तिवारी, सउनि श्यामबिहारी नगायच ,प्र आर 487 विजय तिवारी, आर 738 मयंक बघेल,आर 104 नजरदौलत खान, आर 84 विक्रम सिंह सायबर सेल से सउनि नरेन्द्र रावत आर 495  अमित सक्सेना  की  सराहनीय भूमिका रही |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here