Home मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली देखा इन्दौर का ‘लाईट हाउस प्रोजेक्ट’

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली देखा इन्दौर का ‘लाईट हाउस प्रोजेक्ट’

60
0

इन्दौर । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन्दौर जिले के कनाडिया एक्सटेंशन के पास गुलमर्ग परिसर में बनाए जा रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा द्वारा नई दिल्ली से वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देखा गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन लाइट हाउस प्रोजेक्ट के स्थल पर नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, प्रधानमंत्री आवास योजना के मिशन डायरेक्टर रोहित सिंह, अपर आयुक्त रजनीश कसेरा, कार्यपालन यंत्री महेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्रीय सचिव मिश्रा द्वारा नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली इन्दौर में निर्माणाधीन लाइट हाउस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइट हाउस प्रोजेक्ट की विस्तार से जानकारी देते हुए ड्रोन के माध्यम से निर्माण स्थल की वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। विदित हो कि प्रधानमंत्री द्वारा 1 जनवरी 2021 को देश के 6 शहरों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाइट हाउस प्रोजेक्ट का वर्चुअल भूमि पूजन किया गया था। इसी क्रम में इन्दौर कनाडिया एक्सटेंशन के आगे गुलमर्ग परिसर में 128 करोड़ रूप की लागत से 1024 इकाइयों का सैंडविच पैनल के माध्यम से निर्माण किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here