खण्डवा । शनिवार को गौरीकुंज सभागृह में आयोजित किसान कर्मण्यता अवार्ड कार्यक्रम में प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह एवं कृषि मंत्री श्री कमल पटेल शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने उन्नत व प्रगतिशील 31 किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कन्या पूजन भी किया गया। इस अवसर पर वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। इस दौरान कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की है। उन्होंने कहा कि किसान भाईयों को कम लागत में अधिक मुनाफा हो इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी किसानों के हित में किसान सम्मान निधि योजना लागू की है, जिसमें प्रधानमंत्री जी द्वारा एक वर्ष में 2-2 हजार रूपये के मान से 6 हजार रूपये तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा एक वर्ष में 2-2 हजार रूपये के मान से 4 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई है। इस तरह साल में कुल 10 हजार रूपये को किसान सम्मान निधि की राशि प्रदान की जाती है। इस दौरान खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
कार्यक्रम में इन किसानों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सर्वाधिक फसल उत्पादन वाले 10 किसानों को सम्मानित किया, जिसमें महेश गजानन, पंकज पटेल, नर्मदाशंकर नारायण पटेल, अजय गुर्जर पटेल, गजेन्द्र पटेल, रामकुमार, राधेश्याम नवलसिंह, अश्विनकुमार सातले, संजय पटेल एवं रामचन्द्र पटेल शामिल है। इसके अलावा तकनिकी का बेहतर उपयोग करने वाले 7 किसानों को भी सम्मानित किया, जिसमें अनिल पाटीदार, सुरेश चौधरी, भूपेन्द्र पंवार, शिवम पटेल, श्रवण सुपड़, राम कमलचंद्र बारड़ व सुरेशचंद राठौर शामिल है। सब्जी उत्पादन से संबंधित 4 किसानों अरविन्द लौवंशी, आकाश दीप तारे , महिपाल चंदरसिंह एवं ओमप्रकाश रामलाल को सम्मानित किया गया। जैविक खेती करने वाले 4 किसानों विशाल शुक्ला, फतेसिंह, आत्माराम पटेल एवं संदीप वर्मा को सम्मानित किया गया। फल एवं फूल की खेती करने वाले 3 किसानों दिनेश पटेल, सुरेश चौधरी, सुभाष मौर्य को सम्मानित किया गया। इसके अलावा पोल्ट्री फार्म एवं पशुपालन करने वाले 3 किसानों धीरज सिंह सोलंकी, जितेन्द्र झाला एवं नितेश छोटेलाल को भी सम्मानित किया गया।