Home मध्य प्रदेश वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए 5 जुलाई को चलेगा विशेष अभियान

वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए 5 जुलाई को चलेगा विशेष अभियान

30
0

सतना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में चलाए जा रहे टीकाकरण महा-अभियान में 5 जुलाई को कोविशील्ड के दूसरे डोज़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन दोनों दिन सिर्फ वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगायी जाएगी। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध प्रदेश में कोरोना सुरक्षा-चक्र को मजबूती प्रदान करने के लिए कोविशील्ड के दोनो डोज़ लेना अनिवार्य है।


     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज़ के बाद दूसरी डोज़ लगवाना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग अभी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आमजन ने वैक्सीनेशन के प्रति जिस जागरूकता का परिचय दिया है, महा-अभियान की सफलता उसका परिचायक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आव्हान किया कि जिन लोगों ने वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवा ली है, वे दूसरी डोज़ के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीनेशन सेन्टर पर पहुँचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here