भोपाल | अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप यादव ने बताया है कि भोपाल जिले में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंधात्मक आदेश और निर्देश जारी नही किया गया है। कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठ जानकारी डाली जा रही है जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति निर्मित हो रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को ट्रेस करने और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया की सोशल मीडिया पर भ्रामक और अपुष्ट जानकारी डालने वालों पर निगाह रखी जा रही है।इसके साथ ही नागरिकों से आग्रह किया गया है कि इस प्रकार की जानकारी बिना किसी पुष्ट जानकारी के शेयर नहीं करें और आगे फॉरवर्ड भी नहीं करें। समाज में जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं ।भोपाल जिले में किसी प्रकार का कोई लॉक डाउन का आदेश जारी नहीं हुआ है। सभी स्थिति सामान्य है और कोरोना संक्रमण भी नियंत्रण में है।