भोपाल। जल-जीवन मिशन योजना के तहत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदा में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नल-जल योजना का शुभारंभ करते हुए ग्रामवासियों को एक करोड़ 5 लाख की सौगात दी है। श्री राजपूत ने अपने उद्बोधन में ग्रामवासियों से कहा कि ग्राम बरोदा में पानी की समस्या शुरू से ही है। समय-समय पर मेरे द्वारा ग्रामवासियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है लेकिन पानी की समस्या हमेशा के लिये समाप्त करने के लिए इस बार एक करोड़ 5 लाख की लागत से गाँव में बड़ी टंकी का निर्माण करवाया जा रहा है, जिससे पेयजल समस्या का स्थाई निराकरण किया जा सके। अभी तक गाँव में कुएँ और कुछ हैंडपंपों के भरोसे पानी की पूरी व्यवस्था थी, जिसके कारण लोग परेशान थे लेकिन इस योजना से घर-घर पानी पहुँचेगा।
– आपके मकान पर आपका हक
मंत्री श्री राजपूत ने बरोदा ग्राम में घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को उनके घर का मालिकाना हक मिलेगा। अभी तक जो लोग जहाँ रह रहे हैं, उस जमीन का उनके पास कोई ऐसा दस्तावेज नहीं है जिस पर वह शासकीय योजना का लाभ ले सके लेकिन अब जल्द ही सभी को उनके मकान का मालिकाना हक दिया जाएगा ताकि उनके पास उनकी जमीन के सारे दस्तावेज हों और वह शासकीय योजनाओं का लाभ ले सके।
– बरोदा में खुलेगा हायर सेकेंडरी स्कूल
ग्राम वासियों तथा मिडिल स्कूल के शिक्षकों द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल खोले जाने की मांग पर मंत्री श्री राजपूत द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि बरोदा ग्राम में हाई सेकेंडरी स्कूल खोला जाएगा। फिलहाल अभी पूरे प्रदेश में नए स्कूल नहीं खोले जा रहे हैं लेकिन जब भी यह स्कूल खोले जाएंगे तो पहला स्कूल बरोदा ग्राम में खोला जाएगा।
– वैक्सीन ही है कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्रामीणों को कोरोना बचाव के लिए मास्क पहनने एवं वैक्सीन लगवाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा है कि वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है जिससे हम कोरोना को हरा सकते हैं। किसी के बहकावे में ना आएं और वैक्सीन जरूर लगवाएं ताकि आप सुरक्षित रहें और आपका परिवार सुरक्षित रह सके कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें मास्क लगाएं समय-समय पर हाथ धोए तथा एक दूसरे से दूरी बनाकर बैठे।
– विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी कमी
श्री राजपूत ने कहा कि ग्राम बरोदा हमेशा मेरी प्राथमिकता में रहा है। मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि गाँव वासियों के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। गाँव में सीसी रोड, नाली निर्माण, स्कूल की बाउंड्री निर्माण से लेकर हर छोटे-बड़े कामों के लिए मेरे द्वारा प्रयास किए गए हैं और भविष्य में ग्रामवासियों की जो भी आवश्यकताएँ होंगी उनको पूर्ण किया जाएगा।