Home मध्य प्रदेश नाइट कफ्र्यू का समय 1 घंटा हुआ कम

नाइट कफ्र्यू का समय 1 घंटा हुआ कम

41
0

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना काबू में आने के बाद सरकार ने राहत बढ़ाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में नाइट कफ्र्यू का समय 1 घंटा कम कर दिया है। अब नगरीय क्षेत्रों में रात 11 से सुबह 6 बजे तक पाबंदिया लागू रहेगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई रोक-टोक नहीं रहेंगी।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण काबू में आने से सरकार बाजारों को अनलॉक कर रही है। 1 जून से रियायतें दी जा रही हैं। इससे बाजार, होटल-रेस्टोरेंट आदि निर्धारित समय तक खोले जा रहे हैं। 15 जून को सरकार ने नाइट कफ्र्यू की अवधि घटाकर रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर दी थी। इसके बाद अब फिर से एक घंटा कम किया गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने यह आदेश जारी किए हैं।

गांवों को पूरी तरह से छूट

सरकार ने गांवों में पूरी तरह से पाबंदियां हटा दी है। नए आदेश में सिर्फ नगरीय क्षेत्रों में ही कोरोना कफ्र्यू लागू रखे जाने के आदेश है। सरकार ने भले ही नाइट कफ्र्यू का समय घटा दिया हो, लेकिन बाजारों को लेकर तस्वीर साफ नहीं की है। वर्तमान में बाजार, शॉपिंग मॉल रात 8 बजे तक बंद किए जा रहे हैं। वहीं होटल-रेस्टोरेंट को रात 10 बजे तक खोलने की छूट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here