Home समाचार फरार आयुर्वेद डॉक्टर खुर्शीद खान को किया गया नौकरी से बर्खास्त

फरार आयुर्वेद डॉक्टर खुर्शीद खान को किया गया नौकरी से बर्खास्त

169
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।

जमीन फर्जीवाड़ा में फरार चल रहे बायसी प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ आयुर्वेद डॉक्टर खुर्शीद खान को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। जिला आयुर्वेद अधिकारी रायगढ़ ने अनुविभगीय दण्डाधिकारी को पत्र क्रमांक/स्था./2021/1829-35 रायगढ़ दिनांक 29 जून 2021 के माध्यम से अवगत कराया कि 31 मार्च 2021 को आयुर्वेद संविदा डॉक्टर खुर्शीद खान की सेवा समाप्त हो चुकी है। आयुष विभाग रायगढ़ के अंतर्गत डॉक्टर खुर्शीद खान कार्यरत नहीं हंै। हमेशा विवादों में रहने वाला डॉक्टर खुर्शीद खान व उनके दो भाई एवं एक कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी एवं आदिवासी धारा के साथ एफआईआर दर्ज होने पर लगभग 1 माह से फरार हैं।

वहीं रायगढ़ पुलिस इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से तलाश कर रही है। आपको बता दे कि डॉक्टर खुर्शीद खान व उनके दो भाई द्वारा एक आदिवासी महिला की बेश कीमती जमीन को फर्जी तारीके से अपने नाम पर रजिस्ट्री करवा लिया। एक आदिवासी महिला द्वारा अपनी बेश कीमती जमीन को वापस पाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी। लेकिन कहीं भी न्याय नहीं मिलने से दु:खी होकर आदिवासी महिला ने अधिवक्ता अशोक मिश्रा के माध्य से न्यायालय में परिवाद दायार किया। न्यायालय में लंबी सूनवाई के बाद पाया कि आदिवासी महिला की बेश कीमती जमीन को डॉक्टर खुर्शीद व उनके दो भाई द्वारा फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा लिया है। न्यायालय द्वारा रायगढ़ अजाक थाना को आदेशित किया कि फर्जीवाड़ा करने वालों पर आदिवासी धारा एवं धोखाधड़ी के धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज करें। न्यायालय के आदेश के बाद फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज किया गया।

गलत तरीके से ब्लड चढ़ाने के मामले में भी जल्द होगी कार्यवाही


डॉक्टर खुर्शीद खान के निजी अस्पताल में मरीजों को खून चढ़ाने की शिकायत नगर के जगरूक लोगों ने किया था। जिसकी भी जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी कर लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शगुफ्ता अस्पताल के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्यवाही हो होगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here