भोपाल। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रवंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया भिंड जिले के ग्राम जनोरा, बलारपुरा, घिनोची, नावली वृंदावन एवं अटेर में 3 करोड़ 3 लाख से अधिक के 22 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
मंत्री डॉ. भदौरिया ने ग्राम जनोरा अटेर में 1 करोड़ 32 लाख की लागत से निर्मित गौशाला, दो सामुदायिक भवन, दो आंगनवाड़ी भवन, मुख्यमंत्री हाट बाज़ार का लोकार्पण एवं सामुदायिक चारगाहा विकास का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम बलारपुरा अटेर में 62 लाख 28 हज़ार रूपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक भवन एवं दो सुदूर सड़कों का लोकार्पण किया। मंत्री डॉ. भदौरिया ने ग्राम घिनोची अटेर में 68 लाख 8 हज़ार रूपये की लागत से निर्मित गौशाला का शिलान्यास, पंचायत भवन एवं दो आंगनवाड़ी केंद्रो और ग्राम नावली वृन्दावन अटेर में 20 लाख 65 हज़ार की लागत से निर्मित पंचायत भवन एवं आंगनवाड़ी भवन का शिलान्यास, ग्राम अटेर में 20 लाख 49 हज़ार की लागत से निर्मित सामुदायिक शौचालय,चबूतरा निर्माण का लोकार्पण एवं आंगनवाड़ी भवन निर्माण का शिलान्यास भी किया।