Home मध्य प्रदेश अपेक्स बैंक के पूर्व प्रभारी प्रबंध संचालक के खिलाफ होगी जांच

अपेक्स बैंक के पूर्व प्रभारी प्रबंध संचालक के खिलाफ होगी जांच

31
0

भोपाल । अपेक्स बैंक के तत्कालीन प्रभारी प्रबंध संचालक प्रदीप नीखरा के खिलाफ विभागीय जांच होगी। इसके आदेश सहकारिता विभाग ने दे दिए हैं। नीखरा के खिलाफ यह जांच बैंक में 104 अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के मामले में होगी। नीखरा बीते 30 जून को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। सहका‎रिता ‎विभाग द्वाराउन्हें भर्ती प्रक्रिया का पालन नहीं करने संबंधी आरोप पत्र जारी करते हुए 15 दिन में जवाब मांगा गया है। अपेक्स बैंक में अधिकारियों की भर्ती में दो पदों के लिए दो उम्मीदवारों का चयन प्रारंंभिक परीक्षा के परिणामों के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए कर लिया गया था। इसी तरह कुछ अन्य पदों के लिए उतने ही व्यक्ति मिले, जितने पद थे।

नियमानुसार ऐसी सूरत में परिणामों को निरस्त करके दोबारा परीक्षा करानी थी। इसके आधार पर नीखरा के खिलाफ विभागीय जांच करने का निर्णय लेते हुए आरोप पत्र जारी किया गया है। उपसचिव पर्वत सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त होने के पहले उन्हें आरोप पत्र दे दिया गया था। जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। इसके आधार पर आगामी प्रक्रिया तय होगी। अभी मुख्य परीक्षा पर रोक है। बताया जा रहा है कि एक पद के लिए कम से कम पांच व्यक्तियों का चयन होना था ताकि व्यवस्था में पारदर्शिता रहे। शिकायत के आधार पर आयुक्त कार्यालय से जांच कराई और उसकी रिपोर्ट पिछले दिनों शासन को सौंपी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here