Home विदेश अदाकारा के साथ दुष्कर्म की कोशिश के 2 आरोपियों को मिली जमानत

अदाकारा के साथ दुष्कर्म की कोशिश के 2 आरोपियों को मिली जमानत

63
0

ढाका । बंग्लादेश की राजधानी ढाका की एक कोर्ट ने यहां के एक बोट क्लब में 8 जून को फिल्म अभिनेत्री पोरी मोनी के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के मामले में कारोबारी नसीरुद्दीन महमूद और उसके सहयोगी तुहिन सिद्दीकी ओमी को जमानत दे दी है। वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट शहजादी तहमीदा ने पुलिस द्वारा उन्हें पांच दिन की रिमांड पूरी होने पर कोर्ट में पेश करने के बाद आदेश जारी किया। इससे पहले, 23 जून को ढाका की एक अदालत ने मामले के सिलसिले में नासिर और तुहिन को पांच दिन के रिमांड पर भेजा था। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ डिटेक्टिव ब्रांच हारुन उर राशिद ने आईएएनएस को बताया कि 16 जून को नसीरुद्दीन और ओमी ने उसकी पिटाई करने की बात कबूल की थी। पूछताछ के दौरान, उन दोनों ने पोरी मोनी को थप्पड़ मारने और धक्का देने के लिए कबूल किया। इसके अलावा, बोट क्लब में क्या हुआ और सीसीटीवी कैमरों में कौन सी भूमिकाएं दर्ज की गईं।

ओमी के खिलाफ 16 जून को एक पीड़िता ने राजधानी के दक्षिणखान थाने में मानव तस्करी का मामला दर्ज कराया है। पुरस्कार विजेता फिल्म अभिनेत्री शमसुन्नहर स्मृति, जिन्हें पोरी मोनी के नाम से जाना जाता है, ने 14 जून को सावर मॉडल पुलिस स्टेशन में नसीरुद्दीन सहित छह लोगों के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में, नसीरुद्दीन और चार अन्य व्यक्तियों को उत्तरा से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले, पोरी मोनी ने अपने फेसबुक पेज पर एक स्टेटस के जरिए प्रधानमंत्री शेख हसीना से न्याय की गुहार लगाई थी। उन्होंने दावा किया था कि छह लोगों ने उनके साथ दुष्कर्म करने और उन्हें मारने का प्रयास किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here