Home विदेश प्रवासी अमेरिकी भारतीयों के संगठन ने भारत को भेजे जरूरी चिकित्सा उपकरण

प्रवासी अमेरिकी भारतीयों के संगठन ने भारत को भेजे जरूरी चिकित्सा उपकरण

58
0

न्यूयॉर्क । कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहे भारत की लड़ाई में सहयोग देने के लिए अमेरिका में बसे प्रवासी भारतीयों के अग्रणी संगठन ने भारत को बड़ी संख्या में आवश्यक चिकित्सा उपकरण भेजे हैं जिनमें वेंटीलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर भी शामिल है। इस संगठन ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन्स ऑफ दी ट्राई-स्टेट एरिया ऑफ न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी ऐंड कनेक्टिकट (एफआईए-एनवाई एनजे सीटी)’ की ओर से कहा गया कि न्यू जर्सी के कियासबे में गोदाम से चिकित्सा उपकरण मुंबई और दिल्ली भेजे गए हैं। इसमें बताया गया कि जो उपकरण भेजे गए हैं उनमें 300 वेंटीलेटर, 3,000 वेंटीलेटर सर्किट, फिल्टर, फ्लो सेंसर, 100 पोर्टेल वेंटीलेटर और 3,10,176 पल्स ऑक्सीमीटर शामिल हैं। न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्य उप महानिदेशक शत्रुघ्न सिन्हा ने एफआईए के प्रयासों की सराहना की और उनके योगदान के प्रायोजकों का भी आभार जताया।

एफआईए ने कहा कि भारत ने अप्रैल और मई में कोरोना वायरस की खतरनाक दूसरी लहर का सामना किया है, अब वहां नए मामलों में भले कमी आ रही हो लेकिन विशेषज्ञों ने आगामी हफ्तों में तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की है। संगठन ने कहा, ‘चिकित्सा उपकरणों की कमी के कारण दूसरी लहर में अनेक लोगों की मौत हो गई। एफआईए तीसरी लहर से पहले आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के भारत सरकार के प्रयासों में मदद देना चाहता है।’ एफआईए की कार्यकारी समिति के सदस्य एवं महासचिव प्रवीण बंसल ने कहा कि यह खेप प्रवासी भारतीयों की ओर से राहत प्रयासों का एक हिस्सा है जो वैश्विक महामारी के मुश्किल समय में अपनी मातृभूमि की सेवा करना चाहते हैं। उपकरणों की खेप को भारत भेजने में मदद देने के लिए एफआईए के अध्यक्ष अंकुर वैद्य ने न्यूयॉर्क के मेयर बिल दे ब्लासियो का आभार माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here