Home खेल भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी को मिला ओलंपिक टिकट

भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी को मिला ओलंपिक टिकट

42
0

मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर की  भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी ने आगामी टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया है। अन्नू रानी को विश्व एथलीट रैंकिंग सिस्टम के आधार पर ओलम्पिक टिकट मिला है। 12 साल के खेल कॅरियर में आर्थिक परेशानियों के बाद भी अन्नू को अपनी मेहनत और प्रदर्शन के कारण ओलम्पिक टिकट मिला है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में 63.24 मीटर भाला फेंककर नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। तब वह मात्र .77 मीटर से ओलंपिक क्वालिफाई करने से रह गई थीं, हालांकि विश्व रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक में शामिल होने का मौका उन्हें मिल ही गया।

ओलंपिक टिकट मिलने की खबर आने के बाद से ही उन्नू के परिवार में जश्न का माहौल है। अन्नू के पिता को उम्मीद है कि वह पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाएगी। अन्नू ने साल 2014 एशियाई खेलों में कांस्य, 2017 में एशियाई चैंपियनशिप में रजत भी जीता है वह आठ बार की राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी एथलीट रही हैं। परिजनों का कहना है कि अन्नू ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीत सकती है। अन्नू का कहना है कि भाला फेंक में दुनिया की सबसे छोटे कद की खिलाड़ी होने के बाद भी वह निराश नहीं है। अन्नू ओलम्पिक में उत्तर प्रदेश से जाने वाली तेरवहीं खिलाड़ी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here