Home मध्य प्रदेश निगम आयुक्त श्री.चौधरी ने विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे सघन एवं...

निगम आयुक्त श्री.चौधरी ने विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे सघन एवं वृहद वृक्षारोपण का किया निरीक्षण

30
0

  भोपाल। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने एयरपोर्ट, कलियासोत बांध, भेल, बरखेड़ा आदि क्षेत्रों में हरितिमा बढ़ाने एवं पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत सघन एवं वृहद वृक्षारोपण कार्य का जायजा लिया और सभी स्थानों पर वर्षा के प्रारंभिक चरण में विभिन्न प्रजातियों के बड़े फलदार एवं छायादार वृक्ष पंक्तिबद्ध तरीके से लगाने, वृक्षों के आसपास घास व अन्य कचरे की सफाई के अलावा निंदाई, गुडाई व सिंचाई नियमित रूप से करने एवं वृक्षों की सुरक्षा हेतु व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त विशाल सिंह, कार्यपालन यंत्री संतोष गुप्ता सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने बुधवार को सांय शहर में पर्यावरण संरक्षण एवं हरितिमा बढ़ाने के दृष्टिगत वृहद एवं सघन वृक्षारोपण व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत एयरपोर्ट, कलियासोत बांध, भेल, बरखेड़ा आदि क्षेत्रों में किए जा रहे वृक्षारोपण कार्य का जायजा लिया और यहां लगाए गए वृक्षों एवं उनकी प्रजातियों आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही आने वाले दिनों में वृक्षारोपण हेतु बनाए गए थाले (गड्ढ़े) आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने सभी वृक्षारोपण स्थलों पर पंक्तिबद्ध तरीके से सघन एवं वृहद वृक्षारोपण करने, विभिन्न प्रजातियों के बड़े आकार के वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने पेड़ों के आसपास उगी घांस आदि सहित अन्य कचरे को नियमित रूप से साफ करने व निंदाई, गुडाई व सिंचाई नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने वृक्षों की सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here