Home विदेश 12 मंजिला आवासीय इमारत गिरने से 150 से अधिक लोग अभी भी...

12 मंजिला आवासीय इमारत गिरने से 150 से अधिक लोग अभी भी लापता

49
0

ह्यूस्टन । अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में 12 मंजिला आवासीय इमारत के एक हिस्से के ढहने की घटना के बाद 150 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं, जिसमें एक भारतवंशी दंपति और उनकी एक साल की बेटी भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि 136 मकानों वाली इमारत के 55 मकानों के ढहने की घटना के तुरंत बाद खोज एवं बचाव टीम तत्परता से मलबा हटाने और तलाश अभियान में जुटीहैं। घटना में 10 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। विशाल पटेल (42), उनकी पत्नी भावना (38) और उनकी एक साल की बेटी ऐशानी के लापता लोगों में शामिल होने का अंदेशा है। विशाल की रिश्तेदार सरीना ने बताया कि भावना पटेल चार महीने की गर्भवती हैं।

सरीना ने बताया कि परिवार से आखिरी बार बात फादर्स डे के मौके पर हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वे घर पर ही थे और उन्हें कई बार फोन करने का प्रयास किया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार भावना ब्रिटिश और अमेरिकी नागरिक हैं। पटेल के परिवार की पारिवारिक मित्र उमा कन्नायन ने बताया कि वे बहुत मिलनसार थे और समुदाय के धार्मिक गतिविधियों में शामिल होते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here