भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर 18 जून से पूरे प्रदेश में विद्युत लाइनों एवं ट्रांसफॉर्मर्स मेंटेनेंस का सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। बिजली आपूर्ति में गुणात्मक सुधार हुआ है, वहीं उपभोक्ता शिकायतों में भी व्यापक कमी आई है। दस दिनो में विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों में 19 प्रतिशत की कमी आयी है। उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ग्वालियर में विद्युत लाइनों से झाड़ियां हटाने की सांकेतिक शुरुआत की थी।
एक जून से 18 जून 2021 तक की विद्युत संबंधी शिकायतों की औसत संख्या 15725 थीं, जो 19 से 27 जून तक की अवधि में घटकर 12730 हो गईं। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत एक से 18 जून तक 5298 और 19 से 27 जून तक 4377, मध्य क्षेत्र में एक जून से 18 जून तक 5612 तथा 19 से 27 जून तक 5151 और पश्चिम क्षेत्र में एक से 18 जून तक 4814 एवं 19 से 27 जून तक 3202 विद्युत संबंधी शिकायतें प्राप्त हुईं।