रायगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के आयुर्वेद डॉक्टर खुर्शीद खान द्वारा गरीब आदिवासी महिला की जमीन को धोखाधड़ी कर हड़प लेने के मामला अब तुल पकडऩे लगा है। जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल के धरमजयगढ़ दौरे के दौरान पत्रकारों के सावाल का जवाब देते हुए बताये कि आदिवासी गरीब महिला की जमीन को फर्जी तरीके से हड़पने वालों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा। आपको बता दे कि डॉक्टर खुर्शीद खान, आमीर उल्ला खान, नूर उल्ला खान द्वारा अपने अस्पताल के कर्मचारी मृणाल मल्लिक के नाम पर फर्जी मुख्तियार नामा बना कर आदिवासी महिला चारमती की जमीन को हड़प लेेने के मामले में डॉक्टर खुर्शीद खान सहित सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। रायगढ़ न्यायालय ने डॉक्टर खुर्शीद खान व उनके दोनों भाई की अग्रिम जमानत खारिज कर दी है। अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद इन आरोपियों की गिरफ्तारी का खतरा बड़ गया है। रायगढ़ पुलिस भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनके संभावित ठीकानों में दबिश दे रही है।