कोटा-जोहार छत्तीसगढ़। मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि कोटा नाका चौक के पास केशरवानी ढाबा के सामने पान ठेला में रामानंदी केशरवानी निवासी-फिरंगीपारा से अवैध शराब को रखने एवं बिक्री करने के संबंध में पूछताछ किया गया, जिन्होंने किसी भी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं होना बताया। जिस पर उक्त आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक कैरेट में 50 नग देसी मदिरा प्लेन 180 ml कुल 9 लीटर शराब जप्त किया गया और थाने लाकर आबकारी अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त केशरवानी ढाबा में भी रेड किया गया जहां पर ढाबा संचालक सुमित कुमार केशरवानी द्वारा अपने ढाबा में बैठाकर शराब पिला रहा था, जांच करने पर एक नग अंग्रेजी शराब 180 ml वाली CG Fine प्रीमियम लिखा हुआ, 3 नग देसी मदिरा प्लेन 180ml वाला, बिक्री रकम ₹570 बरामद आबकारी अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर जमानत पर छोड़ा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक शनिप रात्रे, उप निरीक्षक अशोक द्विवेदी, आरक्षक शैलेंद्र दिनकर, श्याम सोनवानी ,जलेश्वर साहू अखिलेश पारकर का सराहनीय योगदान रहा .