Home मध्य प्रदेश एमएसएमई इकाइयों को चैंपियंस पोर्टल पर मिलेगी हर तरह की जानकारी

एमएसएमई इकाइयों को चैंपियंस पोर्टल पर मिलेगी हर तरह की जानकारी

17
0

भोपाल । महामारी में देश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को मदद और बढ़ावा देने के मकसद से तत्कालीन एमएसएमई सचिव एके शर्मा द्वारा नवीन दृष्टिकोण के साथ चैंपियंस पोर्टल की रूपरेखा तैयार की गई थी। इस पोर्टल का औपचारिक उद्घाटन एक जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में किया गया। चैंपियंस पोर्टल का उद्देश्य एकीकृत, सशक्त, मजबूत और प्रौद्योगिकी संचालित मंच स्थापित करना है। इससे मूल रूप से छोटी एमएसएमई इकाइयों की समस्याओं का समाधान जल्द हो सकेगा।

पोर्टल में देश के प्रत्येक एमएसएमई विकास संस्थान को स्टेट कंट्रोल रूम में तैयार किया गया है। इसमें मध्यप्रदेश राज्य के लिए एमएसएमई विकास संस्थान इंदौर स्टेट कंट्रोल रूम के तौर पर काम कर रहा है। पोर्टल के माध्यम से कुछ ही दिन में 500 से ज्यादा शिकायतें संस्थान को प्राप्त हुई हैं। इसमें वित्तीय सहयोग, लंबित भुगतान, टेंडर में भाग लेने में आ रही परेशानी, पंजीयन जैसी शिकायतें हैं। अधिकारियों का कहना है कि इसका लगातार निराकरण किया जा रहा है। एमएसएमई विकास संस्थान इंदौर के संयुक्त निदेशक डीसी साहू द्वारा चैंपियंस पोर्टल को एमएसएमई के लिए अत्यधिक उपयोगी बताते हुए पोर्टल का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया गया है। एमएसएमई इकाइयां किसी भी समस्या के लिए द्धह्लह्लश्चह्य&//ष्द्धड्डद्वश्चद्बशठ्ठह्य.द्दश1.द्बठ्ठ के माध्यम से शिकायत दर्ज करवा सकती है। पोर्टल के नोडल अधिकारी सहायक निदेशक गौरव गोयल ने कहा कि पोर्टल पर उद्यमियों के लिए उपयोगी सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here