भोपाल। राजाधानी के अशोका गार्डन थाना इलके मे स्थित बिजली नगर कॉलोनी में सिलाई मशीन सुधारने आये युवक द्वारा बिजली विभाग मे पदस्थ महिला मैनेजर के पर्स से 62 हजार की नकदी चुराने का मामला सामने आया है। मामला बीती दो जून का है। बाद मे जब महिला मैनेजर को घटना की जानकारी लगी तो उन्होने मशीन सुधारने वाले युवक से संपर्क किया, आरोपी ने चोरी करना स्वीकार कर लिया और माफी मांगते हुए उनकी रकम किश्तों में लौटाने का भरोसा दिलाया। इसपर महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से नही की थी, लेकिन जब आरोपी ने उनके पैसै वापस नही लौटाये तो महिला मैनेजर ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी।
पुलिस के अनुसार लता ब्रह्मावशी (34) बिजली नगर कालोनी में रहती है। वे चिजली विभाग में असिस्टेंट मैनेजर है। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि बीती 2 जून को उनके घर हामिद नामक युवक सिलाई मशीन सुधारने आया था। इस दोरान वो अपने बच्चे की सफाई करने के लिये बाथरुम लेकर चली गई थी, उसी दौरान युवक ने वहॉ रखे उनके पर्स से 62 हजार रुपए की कमी चुरा ली। बाद मे वो मशीन सुधारकर चला गया। लता को जब पर्स मे से नगदी चोरी होने की जानकार लगी तो उन्होने युवक से संपर्क किया। आरोपी ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि वो उनका पैसा किश्तों में लौटा देगा। लेकिन जब उसने रकम वापस नही की तो मामला थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्जकर उसकी तलाश शुरु कर दी है।