धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
रायगढ़ जिला प्रशासन ने 26 जून से टीकाकरण का महाअभियान छेड़ा है। और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में भी इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।और इस महाअभियान के दौरान धरमजयगढ़ नगर पंचायत की अध्यक्ष तरुणा श्याम साहू और नवनियुक्त एल्डरमैन श्याम साहु ने नगर के कोदवारीपारा मुहहले में घर घर जाकर कोरोना टीका लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया साथ ही कोविड से जुड़ी जानकारियां लोगो तक पहुचाई 26 जून को आयोजित कोरोना टीकाकरण के इस महाअभियान के दिन लोगों को जागरूक करने पहुचे एल्डरमैन श्याम साहू द्वारा असहाय लोगों को वैक्सीन सेंटर तके लाने ले जाने की भी व्यस्था की गई है।