Home समाचार विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने नगर पंचायत लैलूंगा को शत प्रतिशत टीका...

विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने नगर पंचायत लैलूंगा को शत प्रतिशत टीका करण कराने की समस्त नागरिकों से की अपील

27
0

लैलूंगा:जोहार छत्तीसगढ़। सभी नगर वासियों से  शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने की अपील करते हुये लैलूँगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने कहा कि कोरोना महामारी से  सम्पूर्ण विश्व को हिला कर रख दिया है। इस महामारी के कहर से समस्त नागरिको का जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। जब इस महामारी की शुरूआत हुई तो ना तो हमारे पास इस महामारी के बारे में पूर्ण जानकारी थी और ना ही इस महामारी से बचने के उपाय फिर भी पहली लहर का प्रभाव हमारे क्षेत्र में बहुत ही कम देखने को मिला। दूसरी लहर में जब हमारे पास इस महामारी से लड़ने के लिए वैक्सिन उपलब्ध हो गई थी। और हम सब बेफिक्र हो गए तो हमने इसके भयावह प्रभाव को देखा। हम सभी अपने आप को सुरक्षित समझने की भूल कर बैठे और बदले में जो दुष्परिणाम भुगता उसकी पूर्ति शायद अब कभी पूरी नही कर पाए। दूसरी लहर के परिणामो से सिख लेते हुये अब हमें शत प्रतिशत टीकाकरण की ओर कदम बढ़ाने की ओर सजग होना ही पड़ेगा नगर के समस्त नागरिको से अपील है कि वह नगर को शत प्रतिशत टीकारण कराने के लिए हर सम्भव प्रयास करें। नगर के समस्त नागरिको से अपील है कि अपने आस पास के समस्त 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक युवक्तियों को हर हाल में टीकारण करवाने के लिए प्रोत्साहित करें।जिनके मन में टिका के प्रति गलत धारणा बन गई है वे अफवाहों से दूर हो कर सकरात्मक विचार से आने वाली सम्भावित तीसरी लहर के प्रकोप के बारे में सोचे समझे और इस तीसरी लहर को रोकने के लिए शत प्रतिशत टीकारण करवाने की दिशा में  प्रयासरत रहें नगर लैलूँगा में जिला टीकाकरण अधिकारीयों द्वारा मेघा टीकारण कैम्प लगवाया गया है नगर पँचायत के पार्षदो के अनुसार एक जगह या दो जगह टीकारण करवाने में लोगो के आने जाने वाली परेशानी को देखते हुवे 4 जगह टीकारण केंद्र बनाया गया है।जुनाड़ीहि स्कूल, भदरा पारा स्कूल के साथ साथ नगर के कन्या और बालक हाइ स्कूल में भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। नगर पँचायत में लगभग 4700 लोगो को टीकाकरण करवाना था उसमें अभी तक मात्र 1200 लोगो का टीकाकरण हुआ है। बचे हुये लगभग 3500 लोगो का टीकाकरण करवाने की जिम्मेवारी अब नगर के हर नागरिक की है। मेरा नगर के सभी निवासियों से विनम्र अपील है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करवाए साथ ही  मास्क और सेनेटाइजर के  साथ साथ कोरोना गाइड लाइन के समस्त नियमो का पालन अवश्य करें। हमे तीसरी लहर से बचने के लिए हर स्तर पर सजग होना पड़ेगा पहली से ज्यादा भयावह दूसरी लहर थी। तो तीसरी लहर की सम्भवना मात्र से हम सभी को डरना स्वभाविक है। ईश्वर से तीसरी लहर ना आए यही  ईश्वर से प्रार्थना हम सभी करते है और तीसरी लहर ना आए इसके लिए नगर के समस्त नागरिको को अपना योगदान अवश्य देना होगा। आप सभी की सजगता में ही हम सभी की सुरक्षा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here