धरमजयगढ़- जोहार छत्तीसगढ़। पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। वहीं कोरोना से लाखों लोगों की मौत भी हो चुकी है। लेकिन वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में इसका टीका तैयार कर लिया। पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिला टीकाकरण में सबसे आगे चल रहा है। जिसके लिए अनेक विभाग के अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि जनजागरण में लगे हुए हैं। लेकिन विकासखंड धरमजयगढ़ का एक व्यक्ति ऐसा है कि टीका लगवाने से लोगों को मना कर रहा है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ग्राम नकना का अपने आप को कोटवार बताकर लोगों को टीका लगाने मना कर रहा है। जब पूरा शासकीय अमला शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए मेहनत कर रही है। ऐसे में किसी व्यक्ति द्वारा गाँव में घूम घूम कर मना करना बहुत बड़ा गुनाह है। प्रशासन ने अफवाह फैलाने वालों पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है। लेकिन इसके बाद भी धरमजयगढ़ के नकना पंचायत में अपने आप को कोटवार बताते हुए कोटवार पुत्र ने लोगो को टीकाकरण केंद्र तक जाने से रोक रहा है। पंचायत सचिव कोटवार पुत्र को समझता रहा लेकिन अफवाह फैलाने वाले कोटवार पुत्र पर कोई कार्यवाही के लिए पहल नहीं किये। इस तरह के लोगों के कारण ही टीकाकरण में बाधा हो रही है।कोरोना
मीडिया में आने के बाद भी स्थानीय प्रशासन मौन क्यों?
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया में भी इस खबर को शासन-प्रशासन तक पहुंचाया लेकिन स्थानीय प्रशासन ने अभी तक टीकाकरण में बाधा पहुंचाने वाले कोटवार पुत्र पर मेहरबान बन बैठे हैं?