जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
कोरोना से बचाव की लड़ाई में टीका ही महाअस्त्र है।विशेषज्ञों की माने तो बहुत जल्द तीसरी लहर आने की संभावना है।लेकिन तीसरी लहर से पहले पूर्ण टीकाकरण की तैयारी चल रही है।छत्तीसगढ़ में भी टीकाकरण चरणबद्ध तरीके से चल रहा है।टीकाकरण में रायगढ़ जिला सबसे आगे है।जिला प्रशासन 26 जून को महा टीकाकरण अभियान चलाने जा रहा है। इस दिन पूरे जिले में लगभग 75 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण महाअभियान के लिए धरमजयगढ़ विकासखंड में 108 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।जहाँ 14190 डोज टीका लगाने का लक्ष्य है। प्रातः 7 बजे टीकाकरण की शुरुआत होगी और लक्ष्य पूर्ण होने के बाद समापन होगा।महाअभियान के लिए सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है।जिसमें स्वास्थ्य के साथ साथ राजस्व, कृषि, महिला बाल विकास, जनपद, मनरेगा, बिहान योजना शामिल हैं।जिला पंचायत सीईओ रवि मित्तल इस कार्यक्रम की निगरानी करेंगे।