Home छत्तीसगढ़ सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 3 सौ कर्मचारियों ने घेरा कलेक्ट्रेट

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 3 सौ कर्मचारियों ने घेरा कलेक्ट्रेट

15
0

बिलासपुर । जिले में स्थित गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 300 कर्मचारीयों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। पिछले 3 महीनों से वेतन ना मिलने की वजह से परेशान कर्मचारियों ने जमकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ जमनकर नारे बाजी की कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय मैं चौकीदार माली और सफाई कर्मचारी मिलाकर 300 से अधिक कर्मचारी कार्य रहता और यह सभी ठेका के अंतर्गत कार्यरत है कोरोना काल के दौरान पिछले 3 महीने से पेमेंट ना मिलने की वजह से सभी कर्मचारी परेशान है और पिछले 18 जून से लेकर धरने पर बैठे हैं विश्वविद्यालय में धरने से लेकर कलेक्ट्रेट तक में ज्ञापन सौंपने के बावजूद भी उनके मामले में किसी प्रकार का निराकरण नहीं होने की वजह से कर्मचारियों में जमकर गुस्सा है और इसे लेकर सभी कर्मचारी शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे।

कर्मचारियों ने कहा कि मानदेय में कमी कर उन्हें पैसे की कटौती कर ठेकेदार द्वारा पैसा दिया जाता रहा है बावजूद इसके पिछले 3 महीने से उन्हें सैलरी देने से ठेकेदार ने इंकार कर दिया जब उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन से बात की तो विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी उनकी परेशानी का कोई निराकरण नहीं किया.. अब इन 300 कर्मचारी और उनके परिवार तो पैसे ना मिलने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं कर्मचारियों के सामने अब भूखे मरने तक की नौबत आ गई है अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का निवारण नहीं किया जाएगा तो इनके द्वारा बड़े आंदोलन की भी बात कही गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here