Home छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम की लापरवाही से किसानों को हो रही परेशानी

बीज विकास निगम की लापरवाही से किसानों को हो रही परेशानी

24
0

बिलासपुर । बीज विकास निगम के द्वारा किसानों को अमानक बीज का बहुतायत मात्रा में वितरण किया जा चुका है ,जिसमे करगा ,बदरा ,काले दाने एवम खरपतवार निकल रहे है ,जिले के किसान इस विषय को लेकर चिंतित है करे तो क्या करे । जानकारी के लिए बता दे इन्ही सब विषयों को लेकर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने 26 /5/21को बीज विकास निगम के प्रक्रिया प्रभारी आर के जैन से दूरभाष के माध्यम से जानकारी चाही गयी थी जिसमे जिले में विभिन्न किस्मो के बीज की उपलब्धता एवम उनके मानक , बीज उत्पादन करने वाले किसानों के पंजीयन तथा बीज उत्पादक किसानों के भुगतान के विषय पर 1 माह पूर्व ही विभाग को सचेत किया था इसके बावजूद अमानक बीज किसानों को वितरित कर दिया गया ,इन सब विषयों की जानकारी होने पर भारतीय किसान संघ के जिले के अध्यक्ष धीरेन्द दुबे ने कृषि संयुक्त संचालक शिंदे से व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित कराया है साथ ही धीरेन्द्र दुबे ने मांग किया है ऐसे अमानक बीज किसने खरीदा ,किस कंपनी ने इसको बेचा ,कितने किसानों को इसका वितरण किया गया , सबकी जांच होनी चाहिए एवम दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए साथ ही किसानों को मानक बीज मुक्त में उपलब्ध कराया जाना चाहिए , धीरेन्द्र दुबे ने इस विषय पर आशंका व्यक्त किया है कि कही जानबूझकर इस तरह के अमानक बीज का वितरण इसलिए तो नही किया जा रहा ताकि किसानों के उत्पाद पर असर पड़े और कम पैदावार हो ताकि सरकार को कम खरीदी करना पड़े ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here