भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर राजनीतिक हमले के जवाब में तीखा पलटवार किया। श्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर जारी बयान के माध्यम से कहा कि नड्डा जी जिस सरकार के भरोसे आप विकास पुरुष कमलनाथ पर हमला कर रहे हैं उसकी जमीन ही भ्रष्टाचार से उगाए गए काले धन से खरीदे हुए विधायकों पर टिकी है, धनादेश के खंजर से जनादेश की हत्या करने वालों को अपना चेहरा आईने में देखना चाहिए। साथ ही श्री वर्मा ने कहा कि पहले तो सिर्फ शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को कमलनाथ जी के सपने आते थे लेकिन अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी कमलनाथ जी के सपने आने लगे। श्री वर्मा ने कहा कि नड्डा जी को शिवराज के पिछले 15 वर्षों का हिसाब किताब देखना चाहिए। किस तरह मध्यप्रदेश में देश का सबसे बड़ा व्यापम घोटाला हुआ और उससे भी बड़ा एक और घोटाला कोरोना के नाम पर मध्यप्रदेश में हुआ है, शिवराज ने कोरोना के इस संक्रमण काल में हर तरफ भ्रष्टाचार किया है।
श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश की और देश की जनता को साफ दिखा है कि किस तरह भाजपा की सरकारें पूरी तरह नाकाम रही और झूठ बोलकर जनता को गुमराह करती रही। अब आने वाले चुनावों में भाजपा को अपनी जमीन खसकती हुई दिख रही है इसलिए विपक्ष के नेताओं पर बेबुनियाद बयान बाजी और आरोप-प्रत्यारोप कर रही है। कोरोना के समय जो जिम्मेदारियां सरकार को निभाना थी उसमें वह पूरी तरह फेल हुई और इस बात से जनता का ध्यान हटाने के लिए बेबुनियाद बयान बाजी कर रहे हैं भाजपा के नेता गण। निश्चित तौर पर प्रदेश की जनता आने वाले समय में यह बता देगी कि उन्हें दोगली सरकार नहीं चाहिए।