भोपाल। भाजपा की कार्यसमिति अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसके सदस्यों पर बड़ी जिम्मेदारी है। कार्यसमिति सदस्य जहां एक तरफ लगातार काम करके, बहुआयामी भूमिकाओं का निर्वाह करके पार्टी संगठन को सुदृढ़ बना सकते हैं, वहीं वे संगठन के कार्यक्रमों तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं की मॉनीटरिंग और उन्हें जमीन पर उतारने का काम भी कर सकते हैं। यह बात प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कही।
– सामूहिक चिंतन से बनेगा सामाजिक चेतना की जागृति का आधारः शिवप्रकाश जी
समापन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान मध्यप्रदेश को यहां की सरकार और संगठन ने अच्छे से संभाला। आने वाले समय में मेडिकल वैक्सीनेशन, सोशल वैक्सीनेशन और इकॉनॉमिक वैक्सीनेशन की अवधारणा को समाज से लिंक करना होगा। मेडिकल वैक्सीनेशन कोरोना वैक्सीन से होगा, सोशल वैक्सीनेशन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने से होगा तथा इकॉनॉमिक वैक्सीनेशन लोगों को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराने से होगा। शिवप्रकाश जी ने कहा कि हमें ये प्रयास करना है कि प्रधानमंत्री जी का मन की बात कार्यक्रम सामूहिकता का कार्यक्रम बने। अगर बूथ के कार्यकर्ता सामूहिक रूप से बैठकर इस कार्यक्रम को सुनेंगे तो वे सामूहिक चिंतन करेंगे। व्यक्तिगत चिंतन से लाभ नहीं होता, लेकिन अगर हम सामूहिक चिंतन करते हैं, तो सामाजिक चेतना की जागृति का आधार तैयार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम एक राजनीतिक दल हैं, चुनाव जीतना जरूरी है। लेकिन हम समाज के लिए भी सोचते हैं और अपने सामाजिक कार्यों से हम सामाजिक परिवर्तनों के वाहक बन सकते हैं।
– हमारी कार्यपद्धति हमारा पतन न होने की गारंटी हैः मुरलीधर राव
प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का मतलब वंशवाद, परिवारवाद है जबकि हमारी पार्टी आंतरिक लोकतंत्र से युक्त है। हमारे यहां कोई भी कार्यकर्ता पंच, सरपंच से लेकर मिनिस्टर, चीफ मिनिस्टर तक बन सकता है। श्री राव ने कहा कि दुनिया में सब कुछ बदल सकता है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी ही रहेगी, इस पर कभी वंशवाद हावी नहीं होगा। हमारी सफलता और विफलता हमारे कार्यकर्ताओं की ताकत पर ही निर्भर है। श्री राव ने कहा कि कांग्रेस का पतन शुरू हो चुका है और ये कभी रुकेगा नहीं। लेकिन भाजपा का पतन नहीं होगा, इस बात की गारंटी भाजपा की कार्यपद्धति है। श्री राव ने कहा कि मध्यप्रदेश का पार्टी संगठन पूरे देश के लिए आदर्श है, लेकिन इसे और सुदृढ़ बनाने के लिए हम उन वर्गों और क्षेत्रों तक पहुंच बढ़ाने की जरूरत है, जहां अभी हम उतने मजबूत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि संगठन को और प्रभावी बनाने के लिए जरूरी है कि हम सभी कार्यकर्ताओं को काम दें, उनकी प्रोफाइल तैयार करें, उनके कामों की मैपिंग करें और उनकी जिम्मेदारी तय करें। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं में मल्टीटास्किंग की क्षमता विकसित करना भी समय की मांग है।
– हमें संगठन और सरकार दोनों का आदर्श राज्य चलाना हैः शिवराजसिंह चौहान
कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के बारे में कहा जाता है कि यहां एक आदर्श संगठन है। हम श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की परंपरा से आने वाले कार्यकर्ता हैं। इसलिए हमारी जवाबदारी है कि हमें मध्यप्रदेश को आदर्श सरकार और आदर्श संगठन दोनों कैसे चले इसका उदाहरण पूरे देश को बनाकर दिखाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसके लिए सिर्फ सरकारी तंत्र पर निर्भर न रहकर संगठन के कार्यकर्ताओं को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के अंतर्गत हमने तय किया है कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी बच्चा अनाथ नहीं रहेगा। कोरोना के कारण जिन बच्चों के माता-पिता का निधन हो गया है, उसकी शिक्षा से लेकर अन्य सभी चिताएं सरकार करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह भी तय किया है कि यदि किसी घर में किसी पुरुष की मृत्यु हो जाती है बच्चे की मां गृहणी है, घर की आमदनी ठप हो गई तो उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया अनुकंपा नियुक्ति योजना और मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के माध्यम से भी हम लोगों की मदद कर रहे हैं। इन योजनाओं को लागू करने में हमारे कार्यकर्ता, कार्यसमिति सदस्य महत्वूपर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
समाज के बीच जाकर सरकारों के कामों और योजनाओं की जानकारी दें : विष्णुदत्त शर्मा
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज हम सभी ने देखा कि कार्यसमिति की बैठक के शुभारंभ अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी प्रदेश संगठन और सरकार के कार्यों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि समाज के बीच जाएं और लोगों को बताएं कि हमारी केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार तथा संगठन ने कोरोना महामारी के दौरान क्या-क्या कार्य किए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि आज के कार्यकर्ताओं को समझने की आवश्कयता है कि 2003 से पहले का मध्यप्रदेश किस प्रकार था और आज का मध्यप्रदेश किस प्रकार है। उन्होंने कहा कि 2003 में बिजली जब आती थी तो खबर होती थी लेकिन आज खबर होती है कि रीवा के सोलर प्लांट से हम दिल्ली मेट्रो को बिजली दे रहे हैं। सड़क, बिजली और कानून व्यवस्था से लेकर बहुत बुरा दौर प्रदेश की जनता ने उस दौरान देखा था। लेकिन आज हम देख रहे हैं कई मामलों में हमारा मध्यप्रदेश नए-नए कीर्तिमान गढ़ रहा हैं। हमें इस अंतर को लोगों को समझाने की जरूरत है।