भोपाल। जिला प्रशासन के सहयोग एवं सीएफआई के वॉलिंटियर्स के द्वारा गुरूवार को कोलुआ कलान में आंगनबाड़ी क्रमांक-428 में शिशु टीकाकरण के अवसर पर डोरेमोन के माध्यम से महिलाओं को कोरोना टीकाकरण के बारे में जागरूक किया। सीएफआई वॉलिंटियर्स द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को समझाया। वॉलिंटियर्स मनीषा एवं अर्चना जो कि गर्भवती महिलाएं थी उनको तिरंगा झंडा आधारित पोषण आहार देकर इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए समझाइश दी गई।
पीपुल्स कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेस एंड रिसर्च सेंटर, भोपाल से डॉ. प्रीति नायर, हेड ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी ने किशोरियों को गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं को एनीमिया, पोषण आहार एवं कोरोना टीका के ऊपर और अपने दांतों को किस तरह से सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम में सीएफआई ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश खन्ना, एचओडी बेलू जॉर्ज, जोएल स्केरिया, साजू रीमा खैरवार, वंदना यादव, शीतल शाह, हेमलता सोनी, मनीषा शाह, खुशी गिरी, रुचि शाह, शीतल विश्वकर्मा ने सहयोग किया।