Home विदेश आंतकवादी हफीज सईद के घर के पास में धमाका, 2 की मौत...

आंतकवादी हफीज सईद के घर के पास में धमाका, 2 की मौत 15 जख्मी

16
0

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के लाहौर के जौहर टाउन इलाके में एक घर में धमाका हुआ। धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हो हुए है। खास बात है कि यह वही इलाका है, जहां कुख्यात आतंकी हाफिज सईद रहता था। इसी इलाके में हाफिज का घर है, अभी एजेंसियां इस बात की पुष्टी नहीं कर रही हैं कि धमाका हाफिज के घर को ही निशाना बनाकर किया गया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हाफिज सईद इन दिनों जेल में बंद है।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना जबरदस्त था, आसपास के घरों और इमारतों के शीशे टूट गए हैं, एक इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और विस्फोट स्थल पर खड़े कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। बचाव अधिकारियों का कहना है कि 17 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें निजी कारों और ऑटो-रिक्शा के जरिए जिन्ना अस्पताल में भेजा गया है।

जिन्ना अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि घायलों को यहां लाया जा रहा है, हमने लोगों से घायलों के लिए रक्तदान करने को कहा है, साथ ही चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से जाने दिया गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। हालांकि अभी तक विस्फोट की प्रकृति का पता नहीं चल पाया है।

इस बीच एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, इस फुटेज में सड़क के अंदर से ब्लास्ट होता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि सड़क के नीचे से गैस पाइपलाइन गया हुआ था। हालांकि अभी कंफर्म नहीं है कि पाइपलाइन में ही ब्लास्ट हुआ या फिर किसी बम का इस्तेमाल किया गया है. फिलहाल जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here