बिलासपुर । बिलासपुर में अभी हाल ही में तहसीलदार से प्रमोशन कर डिप्टी कलेक्टर बनाये गए नारायण गवेल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो प्राथमिक जांच चालू कर दिया है। न्यायधानी बिलासपुर में लंबे अरसे से तहसील में पदस्थ रहें नारायण गवेल ने आय से अधिक सम्प्पत्ति अर्जित की है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायण गवेल के खिलाफ एसीबी जांच चल रही है और जांच पूरी होने के बाद गिरफ्तारी की जा सकती है। ज्ञात हो कि अभी दो दिन पहले ही पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने राजस्व विभाग पर जमीन कब्जाने खाली करवाने में भुमाफियाओं का साथ देने का गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन उनके बयान के बाद ही राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को बिलासपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया और नारायण गवेल को प्रमोशन के बाद बिलासपुर में पदस्थापना दी गई। जबकि गवेल के ऊपर पहले से ही काफी आरोप लगते रहें है। लेकिन फिर भी बिलासपुर के ताज से इनको नवाजा गया। गवेल के लिए एसीबी की जांच सिर मुंडाते ही ओले पड़े वाली स्थिति हो गयी है। इधर बिलासपुर पोस्टिंग हुई और उधर एसीबी की जांच चालू हो गयी है।
एसीबी में नारायण गवेल के खिलाफ तीन तीन शिकायतों में अलग अलग अधिकारियों के द्वारा जांच की जा रही है। देखने वाली बात यह है कि एसीबी प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर किस हद तक अंकुश लगा पाती है।