Home छत्तीसगढ़ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा के पास...

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा के पास भाजपा का कार्यक्रम

13
0

बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी की मातृ संस्था भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज बिलासपुर भाजपा के द्वारा पुराना बस स्टैंड स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के पास एक महति कार्यक्रम आयोजित किया गया। बिलासपुर सांसद श्री अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह तथा जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में भाजपा नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस आयोजन में भाजपा के मौजूदा एवं पूर्व पार्षद तथा सभी मंडल पदाधिकारी एवं महिला मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक और श्री अरुण साव सहित सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा भारत देश की एकता और अखंडता तथा जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए किए गए कार्यों और बलिदान का पुण्य स्मरण किया और उन्हें अपने श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। यहां काबिले गौर है कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत जम्मू कश्मीर में ही हुई थी। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वर्गीय डॉक्टर मुखर्जी को देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उनके ही बताए मार्ग पर चलकर भारतीय जनता पार्टी आज जम्मू कश्मीर को राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल करने की दिशा में ठोस कदम उठा चुकी है। धारा 370 की समाप्ति समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कार्य कर रही भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम इसमें शामिल हैं। आज के इस आयोजन में धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष तथा सांसद अरुण साव, बेलतरा के विधायक श्री रजनीश सिंह पूर्व महापौर किशोर राय, जिला भाजपा अध्यक्ष,रामदेव कुमावत, राजेश मिश्रा जय श्री चोकसे अमरजीत दुआ, अभिजीत मिश्रा, विजय ताम्रकार, दुर्गा सोनी,राजेश सिंह, सलामुद्दीन खान, रमेश पटेल, पार्षद प्रतिनिधि हेमंत मरकाम ,संध्या चौधरी रजनी यादव पूनम शुक्ला, अमित तिवारी, प्रबीर सेन तथा नारायण गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा महिला कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here