भोपाल। फिलहाल राजधानी में केवल रविवार को ही कर्फ्यू के आदेश हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने मनमर्जी से कई मुख्य मार्गों पर बेतरतीब बेरीकेडिंग कर रखी है। जिससे सड़के सकंरी हो चुकी हैं, इन जगहो पर ट्रैफिक जाम तो होता ही है, साथ ही हादसों का अंदेशा भी अधिक हो गया है। जानकारी के अनुसार भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक के पास भारत टॉकीज ब्रिज को पार करते ही चौराहा पर बेरिकेडिंग कर संकरा कर दिया गया है। वहीं मास्क चेकिंग के नाम पर नगर निगम और पुलिस के कर्मचारी अस्सी फीट रोड से स्टेशन जाने वाली सड़क पर बीच रोड पर खड़े होकर चैकिंग करते हैं। जिससे कई बार चैकिंग से घबराकर लोग भागने के प्रयास में हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसी अल्पना तिराहा पर भी पुलिस ने बेरिकेडिंग कर एक तरफ की सड़क को संकरा कर दिया है। यह शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक है। सड़क संकरी होने के कारण अल्पना तिराहा से हमीदिया रोड की ओर जाने वाली सड़क पर जाम के हालात बन जाते हैं। अयोध्या बायपास पर बीच सड़क पर पुलिस ने चेकिंग पाइंट बना रखा है। मुख्य मार्ग पर यातायात पुलिस बेरिकेडिंग कर वाहनों को रोककर चेकिंग करती है। इससे कई बार यहां वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। इधर गौतम नगर थाने से नई मंडी ब्रिज के सामने और सिंधी कॉलोनी जाने वाली सड़क पर दोनों और पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रखी है। कमला पार्क से गिन्नोरी और नए ब्रिज की ओर जाने वाली सड़क पर तीन जगाह बेरिकेडिंग है। तलैया थाने के ठीक सामने से बुधवारे की ओर जाने वाली सड़क को रात आठ बजे के बाद कभी भी बंद कर दिया जाता है। जिससे राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।