भोपाल। कमिश्नर भोपाल संभाग कवीन्द्र कियावत ने संभाग के सभी जिलों के नागरिकों और प्रशासन के सभी विभागों के अमले को वैक्सीनेशन महाअभियान में लक्ष्य से काफी अधिक उपलब्धि अर्जित करने पर बधाई दी है । उन्होंने नागरिकों का धन्यवाद भी किया जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में घर से निकलकर वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर टीका लगवाया ।
उल्लेखनीय है कि भोपाल जिले में एक लाख 52 हजार 205, सीहोर में 48 हजार 405, विदिशा में 42 हजार 237, रायसेन में 40 हजार 981 और राजगढ़ में महाअभियान के पहले दिन 52 हजार 303 नागरिकों ने टीकाकरण कराया है । श्री कियावत ने कहा कि कोरोना से निर्णायक जंग में वैक्सीन ही सबसे सशक्त हथियार है और नागरिकों के उत्याह से यह बात साबित भी हुई है । कमिश्नर ने सभी जिलों के कलेक्टर सहित संपूर्ण शासकीय अमले, अशासकीय संगठनों, जनप्रतिनिधियों, व्यावसाईयों सहित नागरिकों के प्रति अभियान को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।