बिलासपुर । एनएसयूआई प्रदेश सचिव लकी मिश्रा के नेतृत में आज जिला शिक्षा अधिकारी क़ो ज्ञापन सौंप कर बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल मे जिन बच्चों के माता पिता की मृत्यु हुई है उन्हें राज्य सरकार वहन कर निशुल्क शिक्षा प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में देने की बात कही गई है जो कि राज्य सरकार की सहरानीय पहल है किन्तु कई ऐसे प्राइवेट स्कूल है जिनमे बच्चों पर द्ववाव बना कर नियम विरुद्ध शुल्क वसूली जा रही है जिसे देखते हुए प्रदेश सचिव द्वरा आग्रह किया गया कि इस पर ध्यान देते हुए उचित निर्णय लिया जाए जिन प्राइवेट स्कूलों में नियम विरुद्ध शुल्क लिया जा रहा उन स्कूल में त्वरित कार्यवाही करे और जल्द से जल्द नोटिस जारी कर उन्हें इस बात की जानकारी देते हुए राज्य सरकार के नियमों से अवगत कराने की माँग की गयी जिसपर सज्ञान मे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा की शिक्षा विभाग द्वरा 24 घंटे के अंदर नोटिस जारी कर आधेश जारी कर दो नोडल अधिकारी बिठाया जाएगा जिससे आम छात्रों एवं परिजनो को सरकार के इस योजना का लाभ मिल सकेगा इस अवसर पर प्रदेश सचिव आभिलास रजक , जिला महासचिव विवेक साहू उपस्थित थे।