Home मध्य प्रदेश टीम कमलनाथ भांपेंगे जनता का मूड

टीम कमलनाथ भांपेंगे जनता का मूड

12
0

भोपाल । कमजोर पड़ते कोरोना वायरस के बीच प्रदेश में एक बार फिर नगरीय निकाय चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव के लिए फिर सक्रियता बढ़ाएगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने प्रदेश पदाधिकारियों को जनता की नब्ज टटोलने के निर्देश दिए हैं। उसके बाद अब कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारी जिलों के दौरे पर निकलेंगे। कांग्रेस नेता बढ़ती महंगाई, बेरोजगरी, कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान सरकार की विफलताओं पर जनता का मूड भांपेंगे।

कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि कोरोना संक्रमण और पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि से प्रदेश में जिस तरह महंगाई चरम पर है, उससे जनता में सरकार के प्रति रोष है। ऐसे में कांग्रेस जनता के बीच जाकर जहां सरकार की विफलताओं को गिनाएगी, वहीं जनता का मूड भांपेगी। उसके आधार पर नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी।

इस सप्ताह बनेगी रणनीति

कांग्रेस पदाधिकारियों को किस रणनीति पर काम करना है, उसकी रूपरेखा इस सप्ताह बनेगी। इसके लिए कमलनाथ ने 24 जून को प्रदेश संगठन की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कार्यकारिणी का पुनर्गठन करने की तैयारी है। जिसमें युवाओं को ज्यादा से ज्यादा महत्व और मौका दिए जाने का प्रयास होगा। ताकि वे दोगुने जोश के साथ जनता के बीच काम कर सकें।

पद है… जिम्मेदारी नहीं

प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सैकड़ों नेताओं को पार्टी ने पद दे दिए थे। वहीं इसके बाद हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी यही हाल राह। बाद में हुए उपचुनाव के दौरान भी पार्टी में जमकर पद बांटे गए। इससे चलते प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी जम्बो हो गई। इतने नेताओं को पद दे दिए गए कि कई पदाधिकारियों के पास कोई जिम्मेदारी ही नहीं है। माना जा रहा है कि कमलनाथ हर पदाधिकारी से काम लेना चाहते हैं, इसलिए वे अपनी जम्बो कार्यकारिणी को छोटा कर उसमें काम करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को जगह देंगे। इसमें ऐसे नेताओं को बाहर किया जाएगा जो लंबे अरसे से निष्क्रिय हैं।

इनको मिल सकती है महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

कमलनाथ की इस टीम में जहां युवा नेताओं में जीतू पटवारी कार्यकारी अध्यक्ष और मीडिया विभाग के अध्यक्ष हैं, वहीं अब नई टीम में भी जीतू पटवारी को अहम जिम्मेदारी रहेगी। वहीं युवा विधायक जयवर्धन सिंह, सुरेंद्र सिंह बघेल हनी, कमलेश्वर पटेल, नीलांशु चतुर्वेदी को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। इनमें से दो विधायकों को कांग्रेस के विभागों का प्रमुख भी बनाया जा सकता है। वहीं कुछ और युवा विधायकों को पदाधिकारी बनाया जाएगा। कुछ पूर्व मंत्रियों को पुत्रों को भी नई कार्यकारिणी में जगह मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here