Home छत्तीसगढ़ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छत्तीसगढ़ में 10 लाख से अधिक लोगों ने...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छत्तीसगढ़ में 10 लाख से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास

17
0

रायपुर,। सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छत्तीसगढ़ में योग के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रीगण, विधायकगण, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में जनसामान्य द्वारा विभिन्न स्थलों पर कोविङ-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग और योग आयोग द्वारा आयोजित वर्चुअल योग मैराथन में ‘योग करबो-स्वस्थ्य रहिबो‘ सूत्र वाक्य के साथ 10 लाख 41 हजार 595 लोगों ने इसमें शामिल होकर एक रिकार्ड कायम किया। इसके साथ ही योग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और संचालक समाज कल्याण पी. दयानंद ने योग गुरू धीरज वशिष्ठ द्वारा लिखी गई योग संजीवनी पुस्तक का विमोचन भी किया।

 ’छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ में बड़ी संख्या में भाग लेकर लोगों ने योगासन करते हुए अपना फोटो/वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स में डाला और हैशटेग रुलवहूपजीबीींजजपेहंती के साथ शेयर किया। इसमें समाज के बच्चे, बुजुर्ग, दिव्यांगजन, तृतीय लिंग के व्यक्तियों सहित प्रदेश के हर हिस्से के लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सुबह योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया और वर्चुअल योग मैराथन में शामिल हुए। राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब, मरीन ड्राईव सहित प्रदेश के कई स्थानों पर लोगों ने कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ योगाभ्यास किया। वर्चुअल योग मैराथन के लिए विगत 5 जून से प्रदेश में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। पंजीकृत समस्त प्रतिभागियों को ई-प्रमाण-पत्र ऑनलाइन प्रदान करने के साथ राज्य के सभी जिलों के प्रथम 100 पंजीकृत प्रतिभागियों को योगा टी-शर्ट दी गई है। पंजीकृत प्रतिभागी जनसम्पर्क की वेबसाईट के लिंक पर जाकर अपना मोबाईल नम्बर और जन्म तिथि डाल कर ई-प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

इसके साथ ही योग दिवस पर छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाज कल्याण विभाग एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज एवं टिव्टर एकाउंट पर सुबह 6.45 से शुरू किया गया जो 22 जून 2021 की सुबह 7 बजे तक (कुल 24 घण्टे) जारी रहेगा। इसके साथ ही सुबह 7 से 8 बजे तक आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार किए छत्तीसगढ़ योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकॉल) का ऑनलाईन अभ्यास भी प्रशिक्षकों द्वारा कराया गया है।

वर्चुअल योग मैराथन में प्रदेश के रायगढ़ जिले से एक लाख 43 हजार 519, जांजगीर-चांपा से एक लाख 29 हजार 889, बालोद से 25 हजार 721, बलौदाबाजार-भाटापारा से 36 हजार 460, बलरामपुर से 29 हजार 141, बस्तर से 59 हजार 55, बेमेतरा से 13 हजार 931, बीजापुर से 4 हजार 657, बिलासपुर से 80 हजार 68, दंतेवाड़ा से 22 हजार 526, धमतरी से 45 हजार 449, दुर्ग से 88 हजार 284, गरियाबंद से 20 हजार 678 और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले से 9 हजार 345 लोगों ने पंजीयन कराया। इसी तरह जशपुर जिले से 16 हजार 352, कांकेर से 26 हजार 302, कवर्धा से 56 हजार 54, कोण्डागांव से 9 हजार 686, कोरबा से 21 हजार 731, कोरिया से 13 हजार 286, महासमंुद से 10 हजार 186, लोग पंजीकृत हुए। मुंगेली जिले से 27 हजार 95, नारायणपुर से 10 हजार 407, रायपुर से 38 हजार 724, राजनांदगांव से 58 हजार 965, सुकमा से 15 हजार 626, सूरजपुर से 5 हजार 670 और सरगुजा जिले से 22 हजार 788 लोगों ने वर्चुअल योग मैराथन में पंजीकरण कराया है।    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here