Home समाचार बेलगहना चौकी प्रभारी की नेक पहल से गुम महिला पहुंची अपने घर

बेलगहना चौकी प्रभारी की नेक पहल से गुम महिला पहुंची अपने घर

64
0


 ताहिर अली, जोहार छत्तीसगढ़।


रतनपुर।
बेलगहना गौरतलब है कि दिमागी संतुलन खोकर कई लोग घर से बेघर हो जाते हैं फिर वे वर्षों अपनों से नहीं मिल पाते इधर परिजन उनकी खोज में दिन रात लगे होते हैं इन सब बातों पर यदि गंभीरता से गौर करें तो बस यही कह सकते हैं जो खुशनसीब है वहीं अपनों से मिल पाता है वो भी  किसी के नेक पहल पर।ऐसा ही एक मामला बेलगहना क्षेत्र में देखने को मिला जहां एक महिला को चौकी प्रभारी अजय वारे के पहल पर महिला अब अपने परिजनों से मिल पाएगी।बीती शाम 7 बजे एक महिला जो भटक कर दाल सागर चौक पर खड़ी दिखी दाल सागर चौक स्थित पेट्रोल पंप पर कर्मचारी वीरेंद्र पांडे की नजर उस महिला पर पड़ी तो उस महिला के बारे में जांच पड़ताल किया गया जांच पड़ताल में दिमागी हालत ठीक नहीं होना पाया गया क्योंकि हर बार वो अलग पता ठिकाना बता रही थी। पेट्रोल पंप के कर्मचारी द्वारा इसकी सूचना बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे को दी गई।अजय वारे तत्काल दाल सागर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचकर उस महिला के बारे में जानकारी इकट्ठा की उसके पश्चात उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया तथा महिला को तत्काल चाय बिस्किट खिलाकर,उसके खाने की भी व्यवस्था की गई.मामले की गंभीरता को समझते हुए उसे उसके घर पहुंचाने की कवायद में जुट गए वहीं इस संवेदनशील मामले की जानकारी जनपद सदस्य प्रभात पांडे को होने पर वे भी इस नेक पहल पर साथ देते दिया,महिला के द्वारा अपना नाम जेठिया यादव पति-राम यादव गंडई ग्राम मझगवां कवर्धा जिला की रहने वाली बताया ,वह महिला दो महिने से कमाने खाने निकली थी दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण वह अपने घर नहीं पहुंच पाई, जिसे थाना प्रभारी ने उसके घर पहुंचाने में बहुत मदद की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here