ताहिर अली, जोहार छत्तीसगढ़।
रतनपुर। एनएसयूआई रतनपुर टीम सभी पदाधिकारी ने किया वृक्षारोपण रतनपुर को सुरक्षित रखने का समकल्प कर NSUI कि टीम बुढा महादेव मंदिर के पास रूद्र महा यज्ञ के पावन भूमि पर औषधीय पौधे लगाये और सभी ने एक ही संदेश दिया कि यदि मानव जीवन को बचाना है तो वृक्षारोपण करना चाहिए। क्यों कि वर्तमान समय में जहां कोरोना महामारी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है अभी कुछ समय पहले संक्रमितों को आक्सीजन की सप्लाई करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों को ऐड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा थे। ऐसे में लोगों को एक ही बात समझ में आती है कि यदि हमें मानव जीवन का भविष्य सुरक्षित करना है तो हम सभी को वृक्षारोपण करने चाहिए की NSUI टीम आप सभी से आग्रह करते हैं की आसपास खाली और सुरक्षित जगह पर हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए और उसे सुरक्षित रखना चाहिए इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से छात्र नेता अभयकर प्रधान, अमन कशयप, अभिलाष, अभिषेक दुबे, राघवेंद्र दुबे एवं युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष लमबोदर कशयप ब्लाक अध्यक्ष प्रबोधा पाण्डेय ने अपनी श्रम सहयोग भी किया एव Nsui टिम रतनपुर ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक सुंदर विचार लोगो तक पहुचाए।