भोपाल। राजधानी के पिपलानी थाना इलाके में हेड कांस्टेबल ने पत्नि द्वारा शक करने के बाद मोबाईल चैक कराने का कहने पर हुए विवाद में पत्नी के साथ जमकर मारपीट कर दी। पीडीत पत्नी का आरोप है, कि पति किसी अन्य महिला से चैटिंग तथा फोन पर बातचीत करता है। समझाईश देने पर उसके साथ मारपीट की गई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पूजा रघुवंशी पति पवन रघुवंशी (31) ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वो विवेकानंद कॉलोनी में रहती है। उसका पति पवन रघुवंशी हेड कांस्टेबल हैं, और अशोका गार्डन थाने में पदस्थ हैं।
महिला ने बताया कि रात में उनका पति किसी महिला से फोन पर बातचीत कर चैट कर रहा था। इसको लेकर जब महिला ने नाराजगी जताई तो वो उसके साथ मारपीट करने लगा। पीडीता का आरोप है कि पति के घर वाले भी पति का ही समर्थन करते हैं। इससे नाराज होकर महिला के मायके पक्ष के लोग देवास से भोपाल आए और उनके साथ वह थाने पहुंची। जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बताया गया है कि मामले की जानकारी पुलिस के आला अफसरों को भी दे दी गई है, फिलहाल पुलिस मामले मे आगे की जांच में जुटी हुई है।