मुंबई । बॉलिवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ को 15 जून को 20 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म के 20 साल पूरे होने पर आमिर खान ने खास अंदाज में सालगिरह का जश्न मनाया। दरअसल, आमिर ने इस खास मौके पर वीडियो कॉल के जरिए पॉल ब्लैकथॉर्न, रेचल शेली, फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर, ऐक्ट्रेस सुहासिनी मुले, प्रदीप रावत, यशपाल शर्मा, अखिलेंद्र मिश्रा और एआर रहमान से खास बातचीत की। एआर रहमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वर्चुअल मीटिंग की फोटो शेयर की है, जिसमें सभी लोग एक दूसरे से इतने दिनों के बाद मिलकर काफी खुश नजर आ रहें थे। एआर रहमान ने शेयर फोटो के साथ लिखा कि ’20ईयरऑफलगान इमोशनल एंड प्राउड टीम।’ हालांकि, इस मीटिंग में क्या बात हुई इसको लेकर रहमान ने कुछ नहीं बताया, लेकिन उन्होंने अपने फैन्स को बताया कि जल्द ही इस पूरी बातचीत को यूट्यूब पर देख सकते हैं। इस मौके पर टीम ने ‘लगान’ की डिजिटल रीयूनियन से पहले एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें आमिर ने फिल्म ‘लगान’ की टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ‘यह फिल्म उनके लिए खुशियां, यादें और नए रिश्ते लेकर आई थी, जिसकी दिल में हमेशा खास जगह रहेगी। साथ ही उन्होंने अपने फैन्स का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस फिल्म को इतना ज्यादा पसंद किया और प्यार दिया।’
बता दें कि, साल 2001 में आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘लगान’ को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फ़िल्मों में से एक माना जाता है। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर और आमिर की जोड़ी इस फिल्म को ऑस्कर की ‘बेस्ट फॉरेन लेंग्वेज फिल्म’ के नॉमिनेशन तक पहुंचाने में भी कामयाब रही। वहीं, हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ ने घोषणा कि है कि वे अपने इंडियन यूट्यूब चैनल पर लगान रीयूनियन स्पेशल ‘चले चलो लगान-वन्स अपॉन ए इम्पॉसिबल ड्रीम’ की स्ट्रीमिंग करेंगे।